खुले में शराब पीने वालों पर देहरादून पुलिस का डंडा, 45 व्यक्तियों पर कार्रवाई, पुलिस एक्ट में चालान, ₹11,250 वसूलेl

देहरादून: खुले में शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अब देहरादून पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पिलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए।

इसी कड़ी में 10 सितंबर की रात देहरादून पुलिस ने प्रेमनगर और रायपुर थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। प्रेमनगर बाजार, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली और पौंधा जैसे इलाकों में पुलिस की टीमों ने गश्त की। इसी तरह रायपुर क्षेत्र में मालदेवता रोड, थानो रोड और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान पुलिस को सार्वजनिक स्थानों और गाड़ियों में बैठकर शराब पीते कुल 45 व्यक्ति मिले। पुलिस ने सभी को सरकारी वाहन से थाने लाकर पूछताछ की और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया और कुल 11,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मौके से दो वाहनों को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

देहरादून पुलिस ने साफ कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। आम जनता से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पिएं और कानून का पालन करें, वरना सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here