देहरादून: मामूली झगड़े को लेकर बुजुर्ग ने मारी अपनी पत्नी को गोली

goliविज़न 2020 न्यूज:  देहरादून में रविवार को एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। घायल वृद्धा को आनन-फानन में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल भर्ती किया गया जहां अब वृद्धा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांवली रोड स्थित शिव कॉलोनी निवासी आरोपी महिपाल शर्मा और उसकी पत्नी सुनीता के बीच रविवार सुबह झगड़ा हो गया। दोनो का झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिपाल ने तमंचा निकाल लिया और तैश में आकर सुनीता पर ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिए। गोली चलने की आवाज सुनकर महिपाल की दोनों बेटियां कमरे में पहुंचीं तो सुनीता फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थीं। बेटियों के वहां पहुंचने पर महिपाल ने उन पर भी तमंचा तान दिया। दोनों बेटियों ने किसी तरह घर से भागकर जान बचाई। तब तक घर के बाहर भीड़ जमा हो चुकी थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिपाल को मौके से तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले गई। आरोपी की बेटी की तहरीर पर आरोपी महिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here