देहरादून: बुधवार देर शाम देहरादून के कुल्हाल नहर में एक व्यक्ति के डूबने की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस और रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक आशिक अली के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
कुल्हाल नहर में मिला एक युवक का शव
रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रात के समय कुल्हाल नहर में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अंधेरा, तेज जल प्रवाह और प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रात में बंद कर दिया गया।
जिसके बाद आज गुरूवार को दोबारा रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान नहर से एक शव बरामद किया गया, जिसे आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
बरामद शव की पहचान
आरिफ अली पुत्र श्री मुन्ना,
उम्र – 25 वर्ष,
निवासी – गोला गोकर्ण नाथ,
जनपद – लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।


