कालसी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा , सड़क से नीचे पलटी कार , तीन लोग घायल….

देहरादून : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे घटी। PB01D 5710 नंबर की कार चकराता से लौट रही थी, जब कालसी बैराटखाई मार्ग पर ब्रेक फेल होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरा।

घायलों की पहचान इस प्रकार की गई:

  • सुरेंद्र सिंह (40 वर्ष), पुत्र मंदिर सिंह, थाना साराड, पंजाब
  • अनिता अग्रवाल (53 वर्ष), पत्नी विजय अग्रवाल, शक्ति नगर, दिल्ली
  • विजय अग्रवाल (55 वर्ष), पुत्र महेंद्र अग्रवाल, शक्ति नगर, दिल्ली

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को गति दी। कार से चालक और एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, लेकिन महिला कार में फंसी हुई थी।

एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के अनुसार, महिला के पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। टीम द्वारा रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला गया और तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से विकासनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कालसी थाना एसआई नीरज कठैत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here