देहरादून: उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। रचिता जुयाल वर्तमान में एसपी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थीं।
रचिता जुयाल पूर्व में राज्यपाल की एडीसी (एडिशनल डिप्टी कमांडेंट) भी रह चुकी हैं और अपनी सख्त कार्यशैली व कार्यक्षमता के लिए जानी जाती रही हैं।