देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विजयदशमी पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस बार मेले की खास बात यह है कि यहां 121 फीट ऊंचा रावण का पुतला लगाया गया है, जो अब तक का सबसे विशाल रावण पुतला माना जा रहा है। इसके साथ ही कुंभकरण (70 फीट) और मेघनाथ (60 फीट) के पुतले भी लगाए जा रहे हैं।
भव्य मेला, ऐतिहासिक परंपरा
हर साल की तरह इस बार भी बन्नू बिरादरी की ओर से दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। परेड ग्राउंड को पूरी तरह से सजाया और व्यवस्थित किया जा रहा है। इस बार रावण दहन से पहले रावण की लंका का भी दृश्य तैयार किया जा रहा है, जिसका दहन पुतलों के साथ किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हर साल इस मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
वहीं आतिशबाजी के लिए एक अलग क्षेत्र चिन्हित किया गया है, जिसे पूरी तरह से बैरिकेड किया गया है ताकि आम लोग वहां तक न पहुंच सकें और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
लोगों में उत्साह, सेल्फी का ट्रेंड
रावण का विशाल पुतला लगने के बाद से ही परेड ग्राउंड में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोग पुतले के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति की संभावना
हर वर्ष की तरह इस बार भी विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मौजूदगी की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी मेले में शामिल होने की चर्चा है।
1 अक्टूबर तक पूरी होंगी तैयारियां
दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा, लेकिन 1 अक्टूबर तक परेड ग्राउंड की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी, ताकि मुख्य आयोजन में कोई परेशानी न हो।