देहरादून: निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त, तीन ठेकेदारों और एक जेई पर एफआईआर दर्ज !

देहरादून: देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन ठेकेदारों और एक जूनियर इंजीनियर (जेई) के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई है। विद्युत लाइन और सीवर लाइन भूमिगत करने के कार्यों में शर्तों के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर यह कदम उठाया गया है।

डीएम सविन बंसल ने जनमानस को हो रही असुविधा, खुले गड्ढों और अव्यवस्थित सामग्री से उत्पन्न दुर्घटनाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया। टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में यह पाया गया कि कार्यदायी संस्थाएं और ठेकेदार शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे।

लापरवाहियों का विवरण:

  1. निर्माण कार्य का समय उल्लंघन: कार्य रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाना था, लेकिन दिन में भी निर्माण हो रहा था।
  2. सुरक्षा उपायों की अनदेखी: साइट पर बेरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।
  3. सड़क कटिंग का दायरा: अनुमति 100 मीटर की थी, जबकि 300-400 मीटर तक सड़क खोदी जा रही थी।
  4. सड़क रेस्टोरेशन में लापरवाही: मानकों और शर्तों के अनुसार सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही थी।

कार्रवाई का दायरा:

  • राजपुर रोड, पटेलनगर और नेहरू कॉलोनी थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
  • यूपीसीएल (एडीबी) द्वारा की जा रही विद्युत लाइन भूमिगत परियोजनाओं पर भी कार्रवाई हुई।

डीएम ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही जनमानस की सुरक्षा को खतरे में डालती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को चेतावनी दी है कि वे शर्तों और मानकों के अनुरूप ही कार्य करें।

शहर के लिए महत्व:

यह कार्रवाई शहर की अव्यवस्थित निर्माण परियोजनाओं को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

#RoadCuttingViolations, #DehradunConstruction, #FIRAgainstContractors, #SafetyStandards, #UndergroundCabling

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here