देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू हो चुका है, वहीँ युवाओं में भी चुनाव को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
इस बीच जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रावाला और एसजीएन गर्ल्स पब्लिक स्कूल रेस कोर्स देहरादून में पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और चुनाव की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ सेल्फी ली। फ़िल्फाल अभी सभी बूथों पर शान्ति पूर्वक मतदान चल रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। अगर कहीं किसी बूथ पर टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है तो उसको तुरंत टेक्निकल टीम द्वारा ठीक किया जा रहा है। लगातार हर बूथ पर विजिट कर रहे है।