देहरादून आपदा: DM सविन बंसल का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण, अवैध रिज़ॉर्ट पर कड़ी कार्रवाई l

देहरादून: मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़कर अनधिकृत तरीके से बड़ा रिज़ॉर्ट बनाने वाले मालिक के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस अवैध निर्माण और एप्रोच के कारण करीब 150 मीटर सड़क मार्ग पूरी तरह वॉशआउट हो गया है, जिससे छह करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाते हुए उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति की है।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद अब जिला प्रशासन सड़कों, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में जुटा है। बुधवार देर शाम जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने मालदेवता, द्वारा पुल, खैरी धनौला, किसनपुरी बांडावाली और मसूरी रोड पर कोठालगेट के पास क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि से कुमाल्डा स्थित द्वारा झूला पुल की एप्रोच धंस गई थी और खेल मैदान भी वॉशआउट हो गया। लोनिवि द्वारा तत्काल एप्रोच ठीक कर यातायात बहाल किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नदी को चैनलाइज करने के बाद वायरक्रेट लगाकर पुल की एप्रोच को मजबूत किया जाए।

मालदेवता मोटर मार्ग पर भी करीब 150 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया है। यहां नदी का रुख मोड़कर अवैध एप्रोच और रिज़ॉर्ट निर्माण से भारी नुकसान हुआ। जिलाधिकारी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने और लोनिवि को तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही केशरवाला में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर वायरक्रेट लगाने और नदी को चैनलाइज कर मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर कोठालगेट के समीप क्षतिग्रस्त पुल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। पुल टूटने से मसूरी का संपर्क कट गया था। पहले दिन से ही एसडीएम और लोनिवि के अधिकारियों की तैनाती कर DM ने युद्धस्तर पर वैली ब्रिज निर्माण के निर्देश दिए थे। लगातार मॉनिटरिंग के चलते कम समय में वैली ब्रिज बनाकर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है। इससे मसूरी क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here