देहरादून: स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न, वार्डन गिरफ्तार…

देहरादून: देहरादून से इस वक्त एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है… जहां पटेलनगर क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में दो दिव्यांग बच्चों के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। वार्डन पर लगे गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला देहरादून के पटेलनगर इलाके का है… जहां बंजारावाला स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले दो दिव्यांग बच्चों की मां ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके बच्चों के साथ स्कूल के ही वार्डन ने मारपीट की और यौन उत्पीड़न किया।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने धारा 115(2), 64(2)(A) BNS और POCSO की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया और बाल कल्याण समिति को भी जानकारी दी। बच्चों की भाषा समझने के लिए विशेषज्ञ और ट्रांसलेटर भी बुलाए गए।

आरोपी की पहचान मोनूपाल, उम्र 29 साल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है और हाल ही में पटेलनगर स्थित पेन्सिल बॉक्स स्कूल में वार्डन के पद पर कार्यरत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here