
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नगर निगम देहरादून द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है…जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभी से इस सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक खजानदास, उमेश शर्मा काऊ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।