देहरादून: मतांतरण के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध l

देहरादून: दीप नगर इलाके में एक घर पर चल रहे कथित धर्मांतरण मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों के कड़े विरोध के बाद नेहरू कॉलोनी थाने पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह नाम के विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के परिवार के पास पिछले कई महीनों से एक महिला सुदेश, उत्तर प्रदेश निवासी पास्टर विजय और खुशी नाम के लोग आ रहे थे। आरोप है कि ये लोग फ्री दवाइयां, मकान बनवाने और आर्थिक मदद का लालच देकर हिंदू समुदाय का मतांतरण कराने का दबाव बना रहे थे।

राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने इस दबाव का विरोध किया…लेकिन आज तड़के तीनों फिर आए और आर्थिक मदद का लालच देकर दबाव बनाना शुरू किया। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट भी की। पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की…जिसके बाद पास्टर विजय बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जब यह घटना हिंदू संगठनों के सामने आई…तो उन्होंने तुरंत दीप नगर चौकी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एफआईआर की मांग की। इस दबाव के बाद पुलिस ने सुदेश, विजय और खुशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इस मौके पर पार्षद राकेश पंडित के अलावा आर्य वीर दल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भैरव सेना, हिंदू एकता परिषद, रूद्र दल सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने मतांतरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here