विज़न 2020 न्यूज: शुक्रवार को देहरादून रेलवे स्टेशन से एसआइटी की टीम ने एक और मुन्नाभाई को दबोचा लिया है। बताया जा रहा है कि इस मुन्नाभाई का नाम मोहम्मद अदनान है। आपको बता दें कि बीती सात अगस्त को उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) के दौरान दून में छह मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे, इनमें गिरोह का मुखिया प्रहलाद यादव भी शामिल था। गिरोह का मुखिया प्रहलाद यादव मोहम्मद अदनान की जगह परीक्षा देने दून आया था।तभी से पुलिस को अदनान की तलाश थी। शुक्रवार को खुफिया तंत्र से मिली सूचना पर एसआइटी ने अदनान को दबोच लिया।अदनान को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक 24 मुन्ना भाई गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि नौ मुन्नाभाई अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।