हरिद्वार में नहर पटरी पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…

हरिद्वार – शुक्रवार को हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बहादराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी डोभाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी तथ्यों का खुलासा करने का दावा किया है।

#Haridwar #Bahadrabad #MurderSuspicion #MysteryDeath #PoliceInvestigation #ForensicTeam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here