हरिद्वार/रुड़की – हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन जट्ट गांव में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या चाकुओं से गोद कर की गई है और शव श्मशान घाट के पास स्थित खेत में पाया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतक को मिल रही थी जान से मारने की धमकी
मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार को कुछ दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा किया गया था और उसे हत्या की धमकियां मिल रही थीं।
गुरुवार, 20 फरवरी को जब कुछ युवक श्मशान घाट के पास दौड़ लगाने पहुंचे, तो उन्हें खेत में अंकित का खून से सना शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
हत्या का आरोपी था मृतक
एसपी देहात, शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक अंकित कुमार कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था और हत्या की धमकियों का सामना कर रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
#MurderMystery #Haridwar #Roorkee #CrimeNews #Investigation #JailRelease #MurderCase #ForensicTeam #PoliceAction