पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धारचूला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद हुई है। इस चरस की कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर का नाम जगदीश बिष्ट है और वह नेपाल का रहने वाला है।
एसपी रेखा यादव का बयान:
एसपी रेखा यादव ने बताया कि 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और कोतवाली धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने धारचूला आर्मी स्कूल से देवल पुलिया के पास चरस तस्कर जगदीश बिष्ट को गिरफ्तार किया।
चरस की बरामदी और तस्करी की साजिश:
तलाशी के दौरान तस्कर के बैग से 3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चरस को नेपाल और भारत सीमा से सटे एक गांव से खरीदकर पिथौरागढ़ के रास्ते तस्करी करने की फिराक में था। तस्कर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस अब तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। साथ ही, तस्कर के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। तस्कर के खिलाफ कोतवाली धारचूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।