टिहरी गढ़वाल/मलेथा – मलेथा में एक निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट के साइट पर आज सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद कर्मचारियों के हट्स में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भयंकर थी कि कर्मचारियों के हट्स जलकर खाक हो गए, और आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। घटनास्थल से एक खौ़फनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके की आवाज के साथ आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर के धमाके का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद कर्मचारियों के सामान और दो मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि घटनास्थल पर उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। इन हट्स में करीब 34 कर्मचारी रहते थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह घटना सुरक्षा में बड़ी चूक का संकेत देती है।
#Maletha #CylinderBlast #RailwayProject #FireAccident #SafetyConcerns #ShortCircuit #HutsBurnt #EmergencyResponse #RailwaySiteIncident