हरिद्वार में साइबर ठगी, निवेश के नाम पर उड़ाए 23.11 लाख रुपये l

हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक नवीन कुमार चौहान के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 23 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवीन कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को एक अनजान शख्स ने फेसबुक और फिर व्हाट्सएप पर संपर्क कर खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया। बाद में कुछ और लोग भी इस योजना में जुड़े और भरोसा दिलाया कि निवेश से अच्छा फायदा होगा।

उनकी बातों में आकर नवीन ने अलग-अलग खातों में 23.11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। शुरू में एक एप पर मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब पैसे वापस मांगे गए तो 25% कमीशन की मांग की गई। इसके बाद उन्हें ठगी का शक हुआ।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here