Cyber Attack: इस दहश की पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स और सरकारी वेबसाइट हुईं हैक।

श्रीलंका/कोलंबो – मंगलवार को श्रीलंका में एक बड़ी साइबर सुरक्षा घटना हुई, जब पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स और सरकारी प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर साइबर हमले किए गए। हैकर्स ने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्रमुख प्लेटफार्म्स को निशाना बनाया। हालांकि, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स पर नियंत्रण बहाल कर लिया गया है, जबकि यूट्यूब पर स्थिति अभी भी अनिश्चित है।

पुलिस प्रवक्ता का बयान
पुलिस प्रवक्ता और अधीक्षक के बी मनथुंगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स अकाउंट्स पर साइबर हमले हुए थे। यूट्यूब को छोड़कर अन्य सभी प्लेटफॉर्म्स पर अब नियंत्रण पुनः स्थापित कर लिया गया है। हम हमलावरों की पहचान कर रहे हैं और इस मामले की जांच जारी है।”

सरकारी वेबसाइट भी निशाने पर
इसके अलावा, सरकारी एजेंसी ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम’ (CERT) ने पुष्टि की कि पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स के अलावा सरकारी प्रिंटर विभाग की वेबसाइट भी हैक की गई। यह वेबसाइट सरकारी घोषणाओं और प्रमुख प्रकाशनों का प्रमुख स्रोत है। हालांकि, इस हमले के पीछे कौन से हैकर्स या ग्रुप हैं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

क्राइम एक्सपर्ट की सलाह
साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल युग में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके खिलाफ जागरूकता जरूरी है। एक एक्सपर्ट ने सलाह दी, “सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी अनजान व्यक्तियों के साथ साझा न करें। बच्चों के साथ किसी भी तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के उपाय बताएं, क्योंकि ठग अब बच्चों को भी निशाना बना रहे हैं।”

यह घटना श्रीलंका में साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, और इसके बाद अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

#SriLankaCyberAttack #CyberSecurity #SocialMediaHack #PoliceAccountsHacked #GovernmentWebsiteHacked #CyberCrimeAwareness #DigitalSecurity #CERT #Hackers #CyberCrime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here