देहरादून – उत्तराखंड में चारधामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर अब तक 4,436 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इनमें सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पहुंचे हैं, जहां 3,200 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
प्रदेश सरकार की ओर से शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। चारधामों के कपाट बंद होने के बाद, श्रद्धालु इन शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बदरीनाथ धाम की पूजा पांडुकेश्वर में, केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में, गंगोत्री की पूजा मुखवा में और यमुनोत्री की पूजा खरसाली में की जा रही है।
अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या:
- बदरीनाथ पांडुकेश्वर: 277
- केदारनाथ ऊखीमठ: 3,200
- गंगोत्री मुखवा: 699
- यमुनोत्री खरसाली: 262
कुल श्रद्धालु: 4,436
#CharDham #Uttarakhand #WinterPilgrimage #OmkareshwarTemple #Badrinath #Kedarnath #Gangotri #Yamunotri #Tourism #SpiritualJourney #OmkareshwarTempleUkhimath #PilgrimageInUttarakhand