दीपावली के जश्न के लिए ऋषिकेश में सैलानियों की भीड़, होटल फुल, सड़कों पर जाम।

0
27

देहरादून/ऋषिकेश – दीपावली मनाने के लिए देशभर से सैलानी पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पहुंचने लगे हैं। पिछले दो दिनों से ऋषिकेश और मुनिकीरेती में बाहरी राज्यों के वाहनों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुनिकीरेती, तपोवन और लक्ष्मण झूला में होटल की बुकिंग पूरी तरह फुल हो गई है, और कैंपिंग की मांग भी काफी बढ़ी है।

बाजारों में रौनक और खरीदारी की भीड़

दीपावली के अवसर पर ऋषिकेश के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है, जिससे पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है। पिछले कुछ दिनों में ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन, और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में होटल बुकिंग की मांग तेजी से बढ़ी है, जहां प्रमुख होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं और अन्य होटल भी 80 से 90 प्रतिशत तक बुक चल रहे हैं।

होटल और कैंपों में खास तैयारियां

सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते कई क्षेत्रों में होटल में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। तपोवन, नीरगढ़, शिवपुरी, और गरुड़ चट्टी में कैंपिंग की मांग भी बढ़ी है, और कई लोग प्रकृति के बीच रहना पसंद कर रहे हैं। दीपावली के अवसर पर होटल और कैंप व्यवसायियों ने सैलानियों के लिए विशेष पैकेज और प्रबंध किए हैं।

होटल और कैंपों में दीपावली के जश्न की खास तैयारियां हो रही हैं। दीपों और फैंसी लाइटों से सजावट की जा रही है, और संगीत, डांस तथा पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सैलानियों को उत्तराखंड की संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा, कई होटल और कैंपों में विशेष पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

यातायात प्रबंधन की चुनौती

दीपावली सीजन में बाजारों में खरीदारी के कारण यातायात प्रबंधन एक चुनौती बना हुआ है। सैलानियों की भीड़ के कारण मुख्य मार्गों पर भयंकर जाम लगने लगा है, खासकर ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग, चंद्रभागा-मधुबन आश्रम, रामझूला, तपोवन, और लक्ष्मण झूला में।

मुख्य बाजार क्षेत्रों में रात 9 से 10 बजे तक जाम की स्थिति देखी गई। रामझूला से ऋषिकेश नगर निगम तक की स्थिति बेहद गंभीर रही। स्थानीय लोग जाम से बचने के लिए आंतरिक मार्गों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन संकरे मार्गों पर अधिक वाहनों के प्रवेश से वहां भी जाम लग रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है, और अधिकारी नियमित रूप से गश्त कर स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं।

#Rishikesh #Tourism #Diwali #HotelBooking #Camping #Demand #Uttarakhand #DiwaliCelebrations #TrafficManagement #Tourists

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here