देहरादून : दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल का 18वां सीजन शनिवार से धमाकेदार तरीके से शुरू हो रहा है। इस 65 दिन लंबी क्रिकेट की मेगा लीग में हर दिन चौके-छक्कों की बारिश होगी और दर्शकों की तालीयों की गूंज सुनाई देगी। पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा। इस बार के संस्करण में पुराने दिग्गज जहां अपनी पुरानी चमक को दोहराने की कोशिश करेंगे, वहीं कुछ युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाने की चुनौती पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, और 13 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से फाइनल 25 मई को होगा।
इस सीजन में कई टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी, साथ ही कुछ नए नियम भी लागू होंगे। एक बड़ा बदलाव आईपीएल में लार पर से प्रतिबंध हटाना है। अब गेंदबाजों को गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी, जो कोरोना महामारी के बाद पहली बार संभव हो रहा है। इसका असर रिवर्स स्विंग पर पड़ेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गेंदबाज कितने बड़े स्कोर को रोकने में सफल हो पाते हैं या फिर हम पहली बार 300 रन का आंकड़ा देख सकते हैं।
इसके अलावा, आईपीएल में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बदलाव भी हुए हैं। जैसे कि अगर अंपायर को यह लगता है कि ओस का प्रभाव खेल पर पड़ रहा है, तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिन के मुकाबलों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा, डीआरएस (Decision Review System) का इस्तेमाल अब ऑफसाइड वाइड और ऊंचाई के मामलों में भी किया जा सकेगा। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा।
कुछ नए चेहरों का भी इस बार आईपीएल में जलवा देखने को मिलेगा। धोनी से 30 साल छोटे 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जो राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं, इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को जिताने वाले सूर्यांश शेडगे और दिल्ली प्रीमियर लीग में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या भी इस बार पंजाब किंग्स से खेलेंगे।
इस सीजन में कुछ नए कप्तान भी अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे। रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान बने हैं, वहीं अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, और ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे।
इस बार आईपीएल में पुराने दिग्गज भी मैदान पर उतरेंगे। महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी अपने-अपने टीमों का नेतृत्व करते हुए मैदान में उतरेंगे। धोनी (264 मैच), विराट (252 मैच), रोहित (257 मैच), रहाणे (185 मैच), अश्विन (212 मैच), मनीष पांडे (171 मैच), और जडेजा (240 मैच) के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।