मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्यूजीलैंड डेलिगेशन की शिष्टाचार भेंट, पशुपालन योजना पर हुई चर्चा…

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को खटीमा में न्यूजीलैंड से आए एक उच्चस्तरीय डेलिगेशन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्राइमरी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री, न्यूजीलैंड सरकार के सलाहकार प्रोफेसर गैरी और न्यूजीलैंड के पशुचिकित्सा वैज्ञानिक प्रोफेसर निकोलस ने भारतीय ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म योजना के लाभार्थियों के फार्मों का निरीक्षण और अध्ययन किया। यह निरीक्षण जनपद उधम सिंह नगर के तहसील किच्छा, गदरपुर और काशीपुर के अंतर्गत किया गया।

इस योजना का उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में गुणवत्ता वाले ब्रीड के उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ इस योजना के कार्यान्वयन और इसके प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं।

भेंट के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने डेलिगेशन का स्वागत करते हुए राज्य के विकास कार्यों और पशुपालन क्षेत्र में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

यह बैठक राज्य सरकार और न्यूजीलैंड के विशेषज्ञों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए एक अहम कदम है, जो उत्तराखंड के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों को नई दिशा और उन्नति प्रदान करेगा।

#Khatima #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #NewZealandDelegation #AnimalHusbandry #FarmInspection #BreedMultiplication #EconomicEmpowerment #UttarakhandDevelopment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here