38वें राष्ट्रीय खेलों की उलटी गिनती शुरू, जूडो और शूटिंग के नए डीओसी की नियुक्ति।

देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन खेलों की तैयारी की औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी रफ्तार से जारी हैं। बृहस्पतिवार को जूडो और शूटिंग के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) भी नियुक्त कर दिए गए।

विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि अब तक 34 खेलों में से 25 खेलों के डीओसी नियुक्त हो चुके हैं। ज्यादातर डीओसी संबंधित खेलों के प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। हालांकि, खेल निदेशालय को अभी भी करीब नौ डीओसी की नियुक्ति का इंतजार है।

डीओसी, संबंधित खेल के आयोजन के लिए एक प्रमुख पद होता है, जिनकी देखरेख में खेल से संबंधित सभी प्रमुख निर्णय लिए जाते हैं। इस पद पर नियुक्ति में देरी खेल निदेशालय के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। खेल अधिकारियों का कहना है कि डीओसी की नियुक्ति संबंधित खेल की राष्ट्रीय फेडरेशन करती है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने सभी राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों को सूचित किया है कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जारी हैं, और इसलिए डीओसी को जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए। इसके बाद प्रक्रिया में तेजी आई है, लेकिन अभी भी कुछ खेलों के लिए डीओसी की नियुक्ति लंबित है।

हाल ही में हुए बदलावों के तहत, शूटिंग के नए डीओसी के रूप में अशोक मित्तल को नियुक्त किया गया है। वहीं, जूडो के डीओसी सतीश शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया, और उनकी जगह मुनव्वर अंजार को नियुक्त किया गया है। सतीश शर्मा ने बताया कि वह उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के महासचिव भी हैं और राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में 17 वर्षों से कार्यरत हैं। डीओसी पद की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने खेल स्थल का निरीक्षण और अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए, लेकिन अब उन्होंने राज्य को मेडल दिलाने के लिए अपने कोचिंग कार्यक्रम में अधिक समय देने के उद्देश्य से डीओसी पद से इस्तीफा दे दिया।

#NationalGames #SportsPreparation #DOCAppointments #IndianOlympicAssociation #Judo #Shooting #SportsFederation #IndianSports #SportsManagement #AthletesTraining

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here