देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक किया गया, जिसमें मणिपुर में जारी हिंसा और गौतम अडानी पर अमेरिकी विधि विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ विरोध जताया गया।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मणिपुर में डेढ़ साल से चल रही हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने गौतम अडानी पर भी चुप्पी साधी हुई है। माहरा ने उदाहरण देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान ने आंख उठाने की कोशिश की तो तत्काल सेना की मदद से पाकिस्तान को घुटने पर लाया गया और बांग्लादेश को अलग किया गया।
करन माहरा ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी क्यों मणिपुर हिंसा पर बोलने से बचते हैं और क्यों अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर कोई सख्त कदम नहीं उठाते। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक जनता के मुद्दों को उठाने का काम करती रही है, और आज भी पार्टी अपने हक की लड़ाई जारी रखे हुए है।
वहीं, भाजपा के राज्य मंत्री देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक मुद्दाविहीन पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस विरोध से कोई लाभ नहीं होने वाला है क्योंकि लोगों को कांग्रेस की वास्तविकता अब समझ में आ चुकी है।
#CongressProtest #KaranMahra #ManipurViolence #AdaniScam #ModiGovernment #BJP #Unemployment #WomenSafety #FarmersRights #IndianPolitics