देहरादून : कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा में आगामी उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे प्रत्याशियों के चयन को लेकर आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लें। यह फीडबैक कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पर्यवेक्षकों द्वारा संकलित रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाई कमान को भेजेगी। केदारनाथ विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस में कई दावेदार हैं, जिससे पार्टी की प्राथमिकताएं और चयन प्रक्रिया पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।
इस नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के चयन में एक नई रणनीति अपनाने की तैयारी कर ली है, जिससे पार्टी की संभावनाएं और मजबूत हो सकें।