कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की निकाली शव यात्रा , पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी पर जताया विरोध…..

अल्मोड़ा : विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री की इस टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक सांकेतिक शव यात्रा निकाली, जो राजधानी के चौघानपाटा तक पहुंची।

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले को जूतों से पीटा और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।

कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को पहाड़ी समाज का अपमान बताया और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने का काम करती हैं। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और मुख्यमंत्री से इस पर गंभीर ध्यान देने की अपील की।

वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया है और उन्होंने किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here