देहरादून – अंकिता भंडारी कांड के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज पदयात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष आर्य भी इस पदयात्रा में शामिल हुए।
राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला इलाके से गांधी पार्क तक पदयात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में जिन लोगों ने सबूत मिटाया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि जिस वीआईपी नाम सामने आ रहा है उसका भी खुलासा होना चाहिए।