देहरादून – 15 अगस्त के मौके पर बीजेपी हर घर झंडा अभियान शुरू करने जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत का झंडा हर देशवासी के दिल में बसता है, हर देशवासी भारत से प्रेम करता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी बीजेपी से यह पूछना चाहती है कि आजादी के बाद से अब तक आरएसएस के हेडक्वार्टर नागपुर में अब तक भारत का झंडा क्यों नहीं लहराया गया है।कांग्रेस ने कहा हर घर झंडा अभियान के पीछे बीजेपी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है।