देहरादून – केंद्र में मोदी कैबिनेट की तरफ से एक देश एक चुनाव यानी वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को पास किए जाने पर सियासी घमासान देखा जा रहा है।
इस बात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव नहीं करा पा रही है तो पूरे देश में कैसे एक साथ चुनाव करा पाएगी और पूरे देश में एक साथ चुनाव करने से सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दे ही उठ पाएंगे प्रदेश स्तर के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाएगी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी गिनी चुनी राज्यों में सरकार है जो चुनाव के बाद धराशाही हो जाएंगी।
#Congress #targeted #BJP #OneCountryOneElection #Center #not #able #conduct #simultaneous #elections #Haryana #Maharashtra #how #country