देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश के सभी निकायों की सूरत बदलने का वचन लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने वचन पत्र में 26 प्रमुख बिंदुओं पर अपनी योजना साझा की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, निकाय चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुरदीप सप्पल, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर जोगी और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी उपस्थित थे।
कांग्रेस के वचन पत्र में पर्यावरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पहला वचन हिमालयी ग्लेशियर के पिघलने से जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों को कम करने के लिए काम करने का है। वहीं, दूसरा वचन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए वॉटर प्यूरीफायर प्लांट स्थापित करने का है।
इसके अलावा, कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण और पुनर्वास के लिए 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए कानून को लागू करने का वादा किया है। नगर निगमों में यातायात व्यवस्था में सुधार, मोहल्ला स्तर पर समितियां गठित कर पर्यावरण सुधार और पौधारोपण को प्रोत्साहित करना, टैक्स प्रणाली की समीक्षा के साथ सुधार करना और निकायों में सीसीटीवी लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही, निकायों की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का भी वचन दिया गया है।
कांग्रेस ने इन वचनों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कांग्रेस के कार्यकाल में किया जाएगा।
#UttarakhandMunicipalElections #CongressVachanPatra #WaterPurification #ClimateChange #PollutionControl #UrbanDevelopment #HarishRawat #KaranMahra #SustainableGrowth #UttarakhandNews #MunicipalReforms #UrbanInfrastructure #EnvironmentProtection #PublicSafety #CCTVInCities #UttarakhandPolitics