देहरादून – कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद पर पलटवार किया है। मंत्री प्रेमचंद द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, मदन सिंह बिष्ट पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप लगाया गया था। इस पर मदन सिंह बिष्ट ने मंत्री प्रेमचंद से माफी मांगने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रेमचंद माफी नहीं मांगते हैं, तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं और इस तरह के आरोप उन्हें शर्मसार करते हैं। मदन सिंह बिष्ट ने यह स्पष्ट किया कि अगर मंत्री को लगता था कि वह शराब पीकर सदन में आए हैं, तो उनकी मेडिकल जांच करवाई जानी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी बात उनके सामने होती, तो वह स्वयं अपनी मेडिकल जांच करवा कर रिपोर्ट देते।
#MadanSinghBisht #PremlalChand #Controversy #Defamation #AlcoholAccusation #Congress #Dwrahath #MedicalExamination #PoliticalDispute #LawAndOrder