देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने इस लिस्ट पर नाराजगी जताई है। ज्योति रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपनी असहमति व्यक्त की और कहा कि अब “याचना नहीं रण होगा।”
रौतेला ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि उन्हें लिस्ट में कुछ नामों को लेकर आपत्ति है, खासकर महिला उम्मीदवारों के चयन पर। उन्होंने बिना किसी विशेष नाम का उल्लेख किए, इस निर्णय को लेकर अपनी असंतोष व्यक्त किया और कहा कि पार्टी को महिला नेताओं को उचित स्थान देना चाहिए था। उनका यह बयान कांग्रेस पार्टी के भीतर एक नई चर्चा का कारण बन गया है, क्योंकि यह महिला नेतृत्व के मुद्दे पर पहली बड़ी असहमति है।
इस बयान के बाद अब पार्टी में महिला नेतृत्व और उम्मीदवारों के चयन को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है।
#Dehradun #Congress #JyotiRautela #WomenLeadership #MunicipalElection #WomenEmpowerment #PoliticalDiscontent #CongressInternalDebate