देहरादून – जैसे जैसे आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं सभी राजनीतिक दलों व उनके कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा जा रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुo शैलजा के पहली बार उत्तराखंड दौरे को लेकर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।
कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा 17 से 19 जनवरी तक ऋषिकेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के द्वारा अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा में शामिल होंगी तो वही उत्तराखंड कांग्रेस को मजबूती देने के लिए संगठन के नेताओं से मिलकर रणनीति पर चर्चा करेंगी।
उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद पहली बार जोली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कुमारी शैलजा का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और तमाम कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। डोईवाला चौक पर पहुंचने पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का परवा दून कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और हर कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करेगा वही राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य अभी अधूरा है इसलिए कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं शामिल होगी।
वहीं कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहां की उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करेंगे और सभी लोक सभा प्रत्याशियों के साथ मिलकर एक राय बनाकर मजबूती के साथ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।