अब मिट जाएगी दूरियां?

KISHOR 8विज़न 2020 न्यूज: देवभूमि उत्तराखंड में संगठन और सरकार के बीच चल रही तनातनी मिटाने के लिए केंद्रीय आलाकमान सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को बुधवार के दिन दिल्ली बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक प्रदेश सरकार और संगठन के बीच चल रही तनातनी मिटाने के लिए बुलाई गई है। हालांकि सीएम हरीश रावत इस बैठक को चुनावी तैयारियों के बाबत बुलाए जाने की बात कह रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों किशोर उपाध्याय ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के हाथ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भिजवाया था, जिसमें सरकार पर लग रहे आरोपों की जांच करवाने की बात कही गई थी। इस ज्ञापन पर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की थी। ज्ञापन से संगठन और सरकार के बीच की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई थी। यहीं नहीं बीते दिनों यशपाल आर्य के तो इस्तीफे तक की चर्चा सियासी हलकों में रही। सूत्रों की मानें तो इन सब मुद्दों की जानकारी दिल्ली में आलाकमान को भी दी गई है। विभिन्न राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव में हार और देवभूमि में भाजपा की पर्दाफाश रैली समेत अन्य आयोजन भी दिल्ली की चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में यहां मची रार को खत्म करने की एक और कोशिश के संकेत दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here