
विज़न 2020 न्यूज: आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस। आजादी की 70वीं सालगिरह पर पूरे देश में जश्न का महौल है। देश की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा है कि आज के इस विशेष दिवस पर मैं देश में रहने वाले 125 करोड़ लोगों व विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि देश की यह ऊर्जा आने वाले वक्त में देश को प्रगति की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद करेगी। विज़न 2020 न्यूज के सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाई।



