विजन 2020 न्यूज: एक ओर जहां 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी है तो वहीं उत्तराखंड में प्रदेश सरकार और संगठन के बीच तमाम मुददों को लेकर दरार बढ़ती जा रही है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बाद अब प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार वाल्मिकी ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वाल्मिकी ने कहां कि संगठन हित और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर वे पिछले एक माह से सीएम से मुलाकात का वक्त मांग रहें हैं, लेकिन कई बार अनरोध के बावजूद भी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी सीएम पर उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं।