टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग का आयुक्त कुमाऊं मंडल ने किया स्थलीय निरीक्षण,  भूधंसाव को रोकने के लिए किए गए उपायों पर की चर्चा।

चम्पावत/टनकपुर – आयुक्त कुमाऊं मंडल और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हाल ही में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन स्वाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी नवनीत पांडे और एनएच के अधिकारियों से सुधार कार्यों की जानकारी ली, विशेष रूप से स्वाला में हो रहे भूधंसाव को रोकने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा की।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूधंसाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे और जल रिसाव के कारण सड़क पर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिसके समाधान हेतु एनएच के अधिकारियों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में छोटे और बड़े वाहनों के लिए आवागमन सुचारू किया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी पर मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है।

इस निरीक्षण में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, एनएच के सहायक अभियंता विवेक कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने अधिकारियों को सड़कों के सुधार कार्य को तेज करने का भी निर्देश दिया, ताकि आम जनता को बेहतर सुविधा मिल सके।

#KumaonCommissioner #HighwayInspection #Tanakpur-Champawat #DangerZone #Landslide #Prevention #Road #Improvement #Geological #Treatment #NH #Solutions #Monitoring #SafetyMeasures

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here