लालकुआं में महिलाओं से 50 लाख रुपये के जेवर हड़पने का मामला, आयुक्त दीपक रावत ने लिया संज्ञान।

नैनीताल – उत्तराखंड के मंडलायुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में लालकुआं क्षेत्र की कुछ महिलाओं द्वारा 74 अन्य महिलाओं से लगभग 50 लाख रुपये के सोने के आभूषण हड़पने की गंभीर शिकायत आई। पीड़िताओं की शिकायत के बाद आयुक्त ने मामले को गम्भीरता से लिया है और सभी संबंधित पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब किया है।

क्या है मामला?
जनसुनवाई में शिकायत आई कि लालकुआं क्षेत्र की गीता, रेखा, राखी, सोनम और अन्य महिलाओं ने लगभग 74 महिलाओं से उनके सोने के गहनों को जमा कराया था। उन्हें उच्च ब्याज दर पर पैसा देने का लालच दिया गया था। आरोप है कि इन महिलाओं ने लगभग 50 लाख रुपये के सोने के आभूषण एक ज्वेलर्स के पास गिरवी रख दिए, लेकिन एवज में जो धनराशि मिली थी, उसे ब्याज और प्रॉपर्टी आदि में लगा दिया गया।

जब महिलाओं ने अपने गहने वापस मांगे तो न केवल उन्हें गहने नहीं लौटाए गए, बल्कि ब्याज की राशि भी नहीं दी गई। आयुक्त दीपक रावत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए सभी संबंधित पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब किया है।

आयुक्त का अपील: अधिक लालच से बचें
आयुक्त दीपक रावत ने इस मौके पर लोगों से अपील की है कि वे अपनी धनराशि का निवेश सरकारी बैंकों और सरकारी संस्थाओं में ही करें। उन्होंने कहा कि अधिक ब्याज या पैसे कमाने के लालच में आकर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के मामले बढ़ते हैं, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने बकाया धन राशि दिलवाया
जनसुनवाई के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने काशीपुर निवासी रहीम से संबंधित मामले में दखल दिया। रहीम को अपनी बेची गई गाड़ी के बकाया दो लाख रुपये दिलवाए गए। इसके अलावा महिपाल सिंह अधिकारी ने आयुक्त को बताया कि उन्होंने हल्द्वानी के बमौरी तल्ली खाम में 3600 वर्ग फुट भूमि खरीदी थी और 25 लाख रुपये की धनराशि एग्रीमेंट के तहत शिव सिंह नयाल को दी थी। हालांकि, नयाल ने रजिस्ट्री नहीं की और सिर्फ 16 लाख रुपये लौटाए, जबकि बाकी 9 लाख रुपये वापस नहीं किए। आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि नयाल ने शेष रकम वापस नहीं की तो उसके खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कूपी बस हादसे के घायलों का इलाज जारी
मंडलायुक्त दीपक रावत ने कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना के घायलों की स्थिति पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, और उनके इलाज की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा, जो परिवार इस हादसे में अपने परिजनों को खो चुके हैं और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र ही सहायता राशि दी जाएगी, इसके लिए पौड़ी और अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

#Lalkuan #JewelryScam #DeepakRawat #UttarakhandNews #JewelryFraud #CommissionersCourt #PublicGrievance #LandFraudCase #KupiiBusAccident #VictimSupport #GovernmentHelp #Uttarakhand #UttarakhandLaw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here