देहरादून – उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है, हालांकि इस संबंध में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
ठंड और बर्फबारी का प्रभाव: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलने की संभावना जताई है। पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। बीते दिन हुई बर्फबारी और बारिश से निचले इलाकों में ठंड का असर बढ़ा है। वहीं, चटक धूप से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है, जिससे लोग धूप का आनंद लेते देखे गए। हालाँकि, आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। प्रदेश में दिनभर हवा चलने से ठंड का एहसास बना रहेगा।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने के साथ ही बादल छाए रहेंगे, और यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26°C और 10°C रहने की संभावना है।
पर्यटकों का हिल स्टेशनों की ओर रुख: बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। यहां सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
#UttarakhandWeather #Snowfall #RainInUttarakhand #ColdWeather #DehradunWeather #MountainRain #HillyDistricts #UttarakhandTourism #WinterSeason #ColdInUttarakhand