विज़न 2020 न्यूज: पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे गेस्ट टीचरों ने बुधवार को अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। संघ के अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन व शासनादेश जारी होने के बाद ही सभी की सहमति से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई है। आंदोलन समाप्ति की घोषणा करने के बाद अतिथि शिक्षकों ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत और शासन का आभार जताया।आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में विगत 17 अगस्त से धरना और 26 अगस्त से बेमियादी अनशन कर रहे थे। रविवार रात मुख्यमंत्री हरीश रावत से सकारत्मक वार्ता और पुनर्नियुक्ति पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन मिलते ही मंगलवार को शिक्षकों ने अनशन समाप्त किया और बुधवार शाम को शिक्षको ने आंदोलन पूरी तरह से समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर संघ ने सकारात्मक पहल के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शासन का आभार प्रकट किया।