सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला सीएम धामी का पीला पंजा , अवैध मजार को किया ध्वस्त….

हरिद्वार : हरिद्वार के सुमन नगर इलाके में सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान के तहत की गई है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने अवैध मजार के खिलाफ नोटिस जारी किया था, और आज उसका समय समाप्त होने पर बुलडोजर से यह निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तगड़ी तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटा जा सके। कार्रवाई में SDM अजय वीर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी खास धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की नीति का हिस्सा है। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, और कहा कि अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

इस कार्रवाई के बारे में एसडीएम अजय वीर ने बताया कि अब तक हरिद्वार जिले में 10 अवैध मदरसे भी सील किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर, हरिद्वार में अब तक एक दर्जन से ज्यादा अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया है, और उत्तराखंड राज्य में 500 से ज्यादा अवैध मजारों को हटाया जा चुका है।

21 मार्च को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 18 मदरसों को सील किया गया था, जिनमें उधमसिंह नगर के 16 और हरिद्वार के 2 मदरसे शामिल थे। उत्तराखंड सरकार की कार्रवाई अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि राज्य के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और धर्म के नाम पर अवैध गतिविधियों को सख्ती से रोका जाएगा। अब तक उत्तराखंड में कुल 136 मदरसे सील किए जा चुके हैं। सरकार को संदेह है कि ये मदरसे हवाला फंडिंग के जरिए चलाए जा रहे हैं, और इसकी भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here