खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर खटीमा पहुंचे। यहां सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में उन्होंने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत नगर के कंजाबाग तिराहा पर स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम से की। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर तिरंगे के निर्माण की शुरुआत करवाई।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी तराई बीज विकास निगम मैदान में आयोजित भव्य सैनिक सम्मान समारोह में पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों और बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम अपनी माता श्रीमती विष्णा देवी के साथ अपने पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी एवं प्रदेश के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीर शहीद परिवारों की वीरांगनाएं, परिजन एवं स्थानीय पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जिनका मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने भावुक संबोधन में कहा, “जब भी मैं सैनिकों के साथ होता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने पूज्य पिताजी के सानिध्य में हूं। आज भी मैं अपने ऐसे ही परिवारों के बीच हूं।”
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी माता से पिता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की, तो उनकी इच्छा थी कि इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि उनके पिता भी हर पर्व और हर अवसर पर समाज के लोगों के साथ मिलजुल कर मनाते थे। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याण हेतु विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिससे उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।
समारोह में मुख्यमंत्री धामी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीताल से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, और लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।