
16 अक्टूबर बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भाजपा का प्रदेश स्तरीय संगठन काशीपुर में होगा। इसी दिन मुख्यमंत्री धामी जिले के भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न कार्याक्रमों में शिरकत करेंगे।
16 अक्टूबर को सीएम धामी का काशीपुर दौरा
16 अक्टूबर को सीएम धामी काशीपुर दौरे पर रहेंगे। इस दिन सीएम काशीपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत आज आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन शिल्पी दो साल से बन रहे बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाईट्स के बराबर में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।
स्वदेशी मेले में भी शिरकत करेंगे सीएम
जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने बताया कि भाजपा कार्यालय का निर्माण पिछले दो वर्षो से चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब जिले के सभी संगठनात्मक कार्यक्रम की गतिधियों का केंद्र ये कार्यालय रहेगा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत नगर निगम में स्वदेशी मेला के आयोजन भी किया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम में लगने वाले स्वदेशी मेले में भी सभी अतिथिगण शिरकत करें।
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य हर नागरिक को स्वदेशी भावना से जोड़ना, हर घर स्वदेशीय् का संकल्प दिलाना और वोकल फॉर लोकल का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के पांच मुख्य पिलर – अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड-सप्लाई चौन – देश की आत्मनिर्भरता की बुनियाद हैं।