उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा – “शुक्र है इस बार ईवीएम बच गईं”

देहरादून – उत्तराखंड में संपन्न हुए निकाय चुनाव के परिणामों के साथ ही सियासी गर्मी भी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर तंज करते हुए कहा, “शुक्र है कि इस बार बेचारी ईवीएम बच गईं।”

सीएम धामी ने यह भी कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीत हासिल करने पर विपक्ष ईवीएम पर आरोप लगाता था, लेकिन इस बार वैलिड पेपर से मतदान हुआ है और अब विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।

इस बयान के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर आरोपों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, विपक्ष ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना से इंकार नहीं किया है।

#UttarakhandElections #CMPushkarSinghDhami #OppositionResponse #ElectionControversy #EVMDebate

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here