देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अवस्थापना विकास, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े कई लंबित प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी शहरी विकास, जल शक्ति, वन और पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित विषयों पर भी बातचीत कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पार्टी के केंद्रीय नेताओं को चारधाम यात्रा में शामिल होने का न्योता भी दे सकते है ।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से राज्य के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है, साथ ही राजनीतिक समीकरणों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।