कल हरिद्वार पहुंचेंगे सीएम धामी, जानिए क्यों?

देहरादून: गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे शिवभक्तों के चरण पखारेगे और उनका स्वागत सत्कार करेंगे।

बुधवार को हरिद्वार डीएम एसएसपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बता दे कि हरिद्वार में इस समय कांवड़ मेला चल रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्येक वर्ष कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए हरिद्वार पहुंचते है।

डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को शाम हरिद्वार पहुंचेंगे और ॐ घाट पर पर कांवड़ियों की चरण वंदन करेंगे। जिसके बाद शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here