अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी।

0
31

नैनीताल/रामनगर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जानने के लिए राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, नैनीताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।

Uttarakhand CM visits accident victims in Almora

सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ हर पल खड़ी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को हर संभव सहायता और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।” उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए और उनके परिवारों को आवश्यक समर्थन प्रदान किया जाए।

सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि और घायलों को चिकित्सा सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हम इस दुखद घटना के शिकार सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

Almora, BusAccident, Uttarakhand, CMDhami, PushkarSinghDhami, Accident, Victims, Hospital, Government, Support, Healthcare, Compensation, RoadAccident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here