सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये मांग

cm mulakat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सात जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए स्वीकृति की मांग की।

सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुकालात के दौरान उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए स्वीकृति और समर्थन मांगा, जिनकी कुल क्षमता 647 मेगावाट है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की शुद्धता, निरंतर बहाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का अनुरोध

मुख्यमंत्री धामी ने ये भी बताया कि युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गौलापार क्षेत्र में लगभग 12.317 हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे संबंधित अधिकारियों को इस भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दें। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सैद्धांतिक सहमति व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here