सीएम धामी ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात , उत्तराखण्ड की हवाई कनेक्टिविटी पर हुई व्यापक चर्चा….

नई दिल्ली : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य में विमानन क्षेत्र के समग्र विकास और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने गौचर और चिन्यालीसौड़ हेलीपैड को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने, जौलीग्रांट और नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स बढ़ाने तथा पिथौरागढ़ की सामरिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत नैनीसैनी से दिल्ली के बीच 42 से 48 सीटर विमान सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा।

May be an image of 2 people, dais and text

इसके अतिरिक्त, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं के विस्तार, पिथौरागढ़ से धारचूला एवं मुनस्यारी जैसे सीमांत क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने तथा पंतनगर एवं जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों में तेजी लाने की मांग भी की गई। देहरादून से नागपुर के लिए नई हवाई सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड में आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में हो रहे व्यापक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड के पर्यटन, व्यापार और आपदा प्रबंधन को नई ऊर्जा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री राम मोहन नायडू का सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here